जालंधर के पठानकोट रोड पर स्थित डेरा सचखंड बल्लां में पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे।
इस दौरान पूर्व सीएम चन्नी डेरे में नतमस्तक हुए और संत निरंजन दास महाराज जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस से पहले चन्नी पंजाब के सीएम रहते डेरे में गए थे और अब जब वह विदेश से वापिस आए हैं तो वह डेरे में नतमस्तक हुए है
https://talkhindustan.com/wp-content/uploads/2024/12/Christmas-Ad.jpg