भाजपा का हर एक कार्यकर्ता राष्ट्रीय विचारधारा और सांस्कृतिक राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिज्ञा बद्ध है–पासी
बोले,कार्यकर्ता अगर पार्टी के लिए प्रतिदिन दो घंटा समय दें तो हमारा संगठन सबसे मजबूत होगा
कपूरथला(गौरव मढ़िया )भारतीय जनता पार्टी अपने मिशन विजय के तहत जीत के लिए संगठन को मजबूत करने पर जुटी हुई है।आगामी लोकसभा चुनावों 2024 की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा ने जोर-शोर से काम करना शुरू कर दिया है।चुनावी जीत के मिशन में जुटी भाजपा ने देश भर में दो प्रमुख रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
ऐसी के तहत भाजपा जिला प्रधान राजेश पासी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से होशियारपुर में मुलाकात की गई।इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 2024 के लोकसभा चुनावो के मद्देनजर पूर्णकालिक सदस्यों को संगठन हित में काम करने की सलाह दी।
कई सुझाव और निर्देश भी दिए।कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सिर्फ संगठन के काम पर ही ध्यान दें।यह सुनिश्चित करें कि बूथ कमेटी की बैठक नियमित हो।केन्द्रीय मंत्री ने जिला पर्दशन राजेश पासी को कार्यकर्ताओं का आवाह्न करने को कहा कि हमारे बूथ अध्यक्ष,हमारे एनजीओ संयोजक, हमारे सत्यापन प्रमुख हमारे शक्ति केंद्र के संयोजक,मंडल प्रधान जितने भी कार्यकर्ता है
सभी पूर्ण मनोयोग से आगमी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से लग जाऐं।कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करें तथा प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड की चिंता करते हुए उसमें कार्य करें।हमारा चुनाव चिन्ह हमारा प्रत्याशी कमल का फूल भारत माता की सदैव जय जयकार हो इस बात को सोचते हुए हमें कार्य करना है तथा विरोधी ताकतो के द्वारा फैलाए जा रहे झूठ व भ्रम को जनता के समक्ष बेनकाब करते हुए तथ्यों के साथ भाजपा की योजनाओं का प्रचार करना है।
इस अवसर पर राजेश पासी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा हर कार्यकर्ता संवेदनशील कार्यकर्ता हैं और हमेशा बेहतर करने को तैयार रहते हैं।हमारी पार्टी एक समूह है।हम लोगों में असंतोष नहीं बल्कि बेहतर कार्य करने की ललक होती है।उन्होंने पार्टी का विस्तृत स्वरूप खड़ा करने का जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे जिला कार्य समिति को तत्परता से पूरा करना है।
ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन मजबूत हो सके।पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर सशक्त भूमिका निभाएं।पासी ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए ठोस संरचना तैयार करने की आवश्यकता है।इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मतदान केन्द्र और बूथ कमेटी तक सामाजिक और संगठनात्मक दोनों जिम्मेवारी का निर्वाह करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अगर पार्टी के लिए प्रतिदिन दो घंटा समय दें तो हमारा संगठन सबसे मजबूत होगा।पासी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता राष्ट्रीय विचारधारा और सांस्कृतिक राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिज्ञा बद्ध है।केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करना है
इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता जुट जाएं।पासी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि भारत माता में पूर्ण निष्ठा रखने वाले प्रधानमंत्री हमको मिले है जो देश की जनता के कल्याण के लिए ही दिन-रात काम करते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व है जो जनता की हर समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ उसके समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे है।