कपूरथला( गौरव मढ़िया )आसमान से गिरे खजूर में अटके,यह कहावत तो आप लोगो ने बहुत बार सुनी होगी,लेकिन यह कहावत शहर के तोपखाना स्कूल के पास चरितार्थ होती दिखाई दे रही है।आप को बता दें कि तोपखाना स्कूल के नजदीक खोदा गया गड्ढा किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है।इस गड्ढे की वजह से स्कूल में आने वाले बच्चो की जान को भी खतरा बना हुआहै लेकिन इसके बावजूद इस गड्ढों को पाटने के लिए सुध नहीं ली जा रही है।
स्कूल के बिलकुल सामने गहरा गड्ढा मोहल्ला निवासिओं और बच्चो के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।दिनभर यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है।रात के समय गड्ढा दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।इस समस्या को देखते हुए हमेशा लोगो के हक्को की लड़ाई लड़ने वाले कपूरथला हलके के सेवादार अवि राजपूत ने मोके पर पहुंच कर नगर निगम को जमकर कोसा और इस गड्ढे को तुरंत भरवाने की मांग की।
इस अवसर पर अवि राजपूत ने कहा कि एक तरफ तो नगर निगम के पास लोगो को सुविधाएं देने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है और दूसरी तरफ उच्च अधिकारिओ के लिए नए नए दफ्तर बनाने के पैसा कहाँ से आ रहा।अवि राजपूत ने कहा कि अगर जल्द ही नगर निगम द्वारा शहर वासियो को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई तो हलके के लोगो को साथ लेकर नगर निगम के कार्यलय का घेराव किया जायेगा।
उन्होंने शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाले इस मार्ग में दिनभर आवागमन का दबाव रहता है। दूसरा स्कूल होने के कारण बचो के लिए यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है,क्योंकि गड्ढा स्कूल के से महज चंद कदम की दूरी पर है।उन्होंने कहा कि हैरत की बात तो यह है कि यहाँ पर पिछले बीस 22 सालो से कांग्रेस के विधायक राणा गुरजीत सिंह है,जिनके पार्षद आए दिन अखबारों में बयान देकर शोर मचा रहे है की शहर का विकास जोरशोर से करवाया जा रहा,पर जनता को समझ नहीं आ रहा की विकास शहर का हो रहा है के नेताओ का।
इस दौरान मोहल्ला निवासिओं ने बताया उनके मोहल्ले में स्कूल के बिलकुल पास गड्ढा होने से वह भी कई बार इस गड्ढे से बचे हैं।क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढा दिखाई दे जाता है,लेकिन रात के समय में इसका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।इस अवसर पर भाजपा के जिला उपप्रधान धर्मपाल महाजन,सन्नी,लाडी,ज्योति,शर्मा, अजय,पवन कुमार,निशारानी,शालू,मानी,अमृता,साबी,बिल्ला,पिंटू,विशाल,साहिल,पिंकी,कर्नल सिंह,सुमित कपूर,राजा,कुलदीपक धीर,अमित अरोड़ा,राजेश,दीपक आदि उपस्थित थे।