5 वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में FIR के बाद बडा खुलासा
बच्ची का मेडिकल करवा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया
सुल्तानपुर लोधी(कपूरथला)।जिले के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में सोमवार सुबह 5 वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर जिस पड़ोसी युवक के खिलाफ FIR दर्ज की थी। देर रात वहीं पड़ोसी बच्ची को परिवार के पास छोड़ गया। हालाकि पुलिस को बच्ची की के घर पहुंचने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची ठीक है तथा आरोपी अभी फरार है।
जानकारी अनुसार थाना सुल्तानपुर लोधी में 5 वर्षीय बच्ची गौरी के पिता चंद्रदेव वासी गांव भागो अराइयां ने शिकायत दर्ज करवाई सोमवार सुबह वह अपने काम पर रोजाना की तरह चला गया था। और उसके बच्चे घर थे। लेकिन जब दोपहर को वह घर आया तो उसकी बच्ची गौरी लापता नहीं थी। पिता ने पड़ोसी युवक दलीप पर शक जाहिर किया कि वह बच्ची को किडनैप कर ले गया है। पिता के बयान के आधार पर सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने FIR नंबर 312 धारा 365 के तहत आरोपी दिलीप कुमार के खिलाफ दर्ज कर ली।
जांच अधिकारी ASI कुलदीप सिंह ने बताया कि FIR दर्ज करने के कुछ घंटे बाद आरोपी दलीप खुद ही बच्ची को परिवार के पास छोड़ गया और पुलिस के डर से मौके से फरार हो गया। बच्ची का मेडिकल करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है बच्ची सुरक्षित है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी की तलाश की जा रही है।