जालंधर ( टॉक हिंदुस्तान)- जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आते विभिन्न चौकों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों पर ट्रैफिक पुलिस से उलझने वाले तथा उन पर रिश्वत तथा बदसलूकी जैसे झूठे इल्जाम लगाने वाहन चालकों की अब शामत आने वाली है क्योंकि पुलिस कमिश्नर गुरचरन सिंह संधू के दिशा निर्देशों पर आज से 15 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर बॉडी कैमरे लगा दिए गए हैं,
जिससे मौके की सारी घटना को उक्त बॉडी कैमरे में रिकार्ड किया जा सकेगा तथा जो कोई भी व्यक्ति ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों और झूठे दोष लगाएगा उसकी सच्चाई उस कैमरे में रिकार्ड हो जाएगी जिससे सच्चाई का साफ पता चल जाया करेगा।
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुरुष कर्मचारियों को 1 या 2 दिन में ट्रेनिंग देकर फील्ड में उतारा जा रहा है। यह भी बताने योग्य है कि कई बार वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से उलझकर उन पर झूठे इल्जाम लगाकर उनको बदनाम करने की कोशिश करते हैं जिसको गम्भीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने यह कदम उठाया है।