मानसा। गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई का साथी दीपक टीनू मानसा की सीआईए स्टाफ की गिरफ्त से फरार हो गया था। आपको बता दें कि दीपक टीनू को मानसा पुलिस कपूरथला जेल से रिमांड पर लाई थी। पंजाबी सिंगर मूसेवाला मर्डर केस की प्लानिंग में आख़िरी कॉन्फ्रेन्स कॉल लॉरेंस और टीनू के बीच 27 मई को हुई थी। इसके बाद 29 मई को सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुआ था।
गैंगस्टर टीनू रात तीन बजे मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। डीजीपी ने जानकारी दी है कि पुलिस हिरसात से दीपक टीनू के फरार होने पर दोषी सीआईए इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।सीआईए इंचार्ज प्रितपाल सिंह को स्सपैंड भी कर दिया गया है।
https://talkhindustan.com/wp-content/uploads/2024/12/Christmas-Ad.jpg