करतारपुर 12 सितंबर( जसवंत वर्मा ) नीलकंठ दशहरा कमेटी करतारपुर द्वारा एवं श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब के सहयोग से 23 वा दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर दिन वीरवार को रेलवे रोड करतारपुर के खुले मैदान में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उत्सव का निमंत्रण कार्ड आज विधायक बलकार सिंह द्वारा गानों की बगीची करतारपुर में रिलीज किया गया।इस उत्सव के बारे में बताते हुए प्रधान राजकुमार अरोड़ा, अशोक बिट्टू, नाथी सनोत्रा ने बताया 22 सितंबर को श्री हनुमत ध्वज पूजन शाम तीन बजे किया जाएगा जो की गनु की बगीची से आरंभ होगी जिसके मुख मेहमान नितिन अग्रवाल एवं मनीष सिंगला होंगे। इसी दिन शाम 4:30 बजे भूमि पूजन होगा जिसके मुख मेहमान मैडम हरप्रीत कौर, हरविंदर सिंह बाबा होंगे।
01 अक्टूबर को दशहरे से एक दिन पहले स्पेशल लाइटिंग शो शाम 5:00 बजे शुरू होगा जिसके मुख मेहमान मयंक गुप्ता होंगे। 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व की शोभायात्रा शाम 3:30 बजे शुरू होगी जिसके मुख मेहमान मार्केट कमेटी के चेयरमेन गुरपाल सिंह पाला, एवं वरुण बावा होंगे। दशहरा उत्सव के मुख मेहमान विधायक बलकार सिंह होंगे, 02 अक्टूबर को रात 7:00 बजे भारत मिलाप, राजतिलक होगा जिसके मुख मेहमान मनजिंदर कौर पार्षद होगी। कार्ड रिलीज समारोह में विधायक बलकार सिंह, वरुण बावा, प्रधान राजकुमार अरोड़ा, जसविंदर बबला, अशोक बिट्टू, नाथी सनोत्रा,वेद प्रकाश,गुरपाल सिंह पाला, डॉ सुनील मदान, हरविंदर सिंह बाबा, सनी छाबड़ा,विपिन थापर, नितिन अग्रवाल, बचन सिंह,अनिल शर्मा, मास्टर अमरीक सिंह, चरणजीत पुरेवाल, विजय ठाकुर, दविंदर सिंह,संजू अग्रवाल, डॉ हरिचंद गिरधर, अजय सक्सेना,किट्टू वालिया,अरुण सनोत्रा,पवन शर्मा, ओंकार सिंह बिल्खू, इत्यादि गण माननीय व्यक्ति उपस्थित थे।