Vice President Election 2025: दिल्ली : सीपी राधाकृष्णन या बी. सुधर्शन रेड्डी…देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? इस सवाल का जवाब आज शाम को साफ हो जाएगा. संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इसके बाद 6 बजे से वोटों की गिनती के साथ नतीजे भी साफ हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया और राहुल गांधी समेत तमाम सांसदों ने संसद भवन पहुंचकर अपने वोट डाले
भारत के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी ने संसद भवन पहुंचकर सबसे पहले वोट डाला. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित तमाम सांसदों ने भी बारी-बारी पहुंचकर अपने वोट डाले.
इस चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के कैंडिडेंट बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है. दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर पार्टी लाइन से हटकर बात कह दी. कांग्रेस के तमाम नेता जहां अपने उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं थरूर ने साफ कहा कि ‘एनडीए के वोट हमसे ज्यादा हैं.’
उपराष्ट्रपति चुनाव में नंबर गेम की बात करे तो इस लिहाज से NDA आगे है. वहीं इंडिया गठबंधन क्रॉस वोटिंग से आस लगाए बैठे हैं. एक बात आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कोई चुनाव चिह्न नहीं होता है और पार्टियां इसके लिए व्हिप जारी नहीं करती हैं. ऐसे में कोई भी किसी भी उम्मीदवार को वोट करने के लिए स्वतंत्र होता है और नतीजों में वैध वोट सबसे अहम भूमिका निभाते हैं.
इस चुनाव में तीन पार्टियां वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगी. ओडिशा से नवीन पटनायक की पार्टी BJD, पंजाब की शिरोमणि अकाली दल और तेलंगाना से चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का ऐलान किया है. एक और अहम बात, AIMIM और आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन किया है, जबकि YSRCP ने NDA के उम्मीदवार पर भरोसा जताया है.
वैसे आज तक सिर्फ 4 बार ही ऐसे मौक़े आए हैं जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग नहीं की गई और निर्विरोध उपराष्ट्रपति चुने गए. आज का दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि राहुल गांधी लगातार PM नरेंद्र मोदी पर डायरेक्ट हमले कर रहे हैं और बिहार चुनाव, SIR को लेकर दोनों राजनीतिक मोर्चों में ठनी हुई है. ऐसे में ये चुनाव एक पॉलिटिकल पावर शो भी माना जा सकता है.
उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के सवाल पर बोले इंडिया उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी
उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भी जीत का दावा किया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘देशभर के लोगों का प्यार मिला, उसके लिए धन्यवाद… मैं बेहद आशावान हूं. मैंने आपसे बिल्कुल कहा था कि अगली बार उपराष्ट्रपति के तौर पर बात करूंगा. आपसे कल बात करूंगा.’
राम मंदिर पहुंचे राधाकृष्णन, उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले लिया आशीर्वाद
एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले आज सुबह लोधी रोड स्थित श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया.