करतारपुर 26 अगस्त (जसवंत वर्मा ) प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला शेखड़िया करतारपुर में माता शेरावाली, एवं राधा कृष्ण जी का दूसरा मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सुबह 6:00 बजे पहले प्रतिमा को दूध से स्नान कराया गया। 11:00 बजे पंडित उमाशंकर द्वारा हवन यज्ञ, पूजा पाठ करवाया गया। जिसमें मुख्य यजमान अनिल सिंघल, एवं उनकी पत्नी हिमांशी गुप्ता थी। पूरे विधि विधान से पूजा पाठ आरती करने के बाद प्रसाद बांटा गया। 1:00 बजे कंजक,एवं ब्राह्मण पूजा के बाद भंडारा लगाया गया।

इस अवसर पर मैडम सुमन लता कल्हण, प्रधान दीपक कुमार, अनिल शर्मा, जसवंत वर्मा, सिकंदर लाल, बिन्नी, अश्विनी कुमार, कुलदीप वर्मा, विजय कुमार, कृष्णा,साहिल, सोढ़ी सिंह, गुरनाम चंद,सरिता वर्मा, पुष्पा वर्मा, रीटा वर्मा, बबली शर्मा,ज्योति जगपाल, बीना मधु मंजू बिन्दर, नैनसी, गुंजन,मनजीत रजनी, सोनिया,मीनाक्षी,निशा मंजू गुप्ता,सृष्टि,लीजा, इत्यादि बड़ी गिनती में श्रद्धालु उपस्थित थे।