करतारपुर 7 अगस्त (जसवंत वर्मा ) सूखा तालाब रोड करतारपुर पर पड़े गंदगी के घेरे को जल्द से जल्द उठाया जाए। यह मांग आपी चैरिटेबल हॉस्पिटल के प्रधान विमल जैन, सचिव सुमन लता कल्हन ने की है। इन्होंने कहा कि यह रास्ता कई गांवों को जाता है यहां से काफी गिनती में लोग गुजरते हैं यहां पड़ी गंदगी जहां लोगों को बदबू से परेशान कर रही है वहीं बीमारियों को भी बुलवा दे रही है एवं शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लगा रही है। इन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस कूड़े के ढेरों को उठाया जाए तथा पब्लिक को भी अपील की यहां पर कूड़ा ना फेके।