चंडीगढ़ : पंजाब में नगर निगम चुनावों का बिगुल बज गया है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। इसी बीच आयोग ने बताया कि 5 निगमों पर 21 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 4 बजे तक रहेगा। चुनाव इवीएम के माध्यम से होंगे। वहीं चुनावों के ऐलान के बाद कोर्ड ऑफ कंडक्ट लागू हो चुका है। कल यानी 9 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 12 तारीख तक सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी वहीं 14 तारीख को नामांकन पत्र वापिस लिए जाएंगे। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे। वहीं चुनाव आयोग ने बताया कि वोटर सूचियां रिवीजन के लिए भेज दी गई हैं। 7 दिसंबर को लेटेस्ट प्रकाशन हो चुका है।
https://talkhindustan.com/wp-content/uploads/2024/12/Christmas-Ad.jpg