कबूतरबाजी मुकाबले के लिए अपनी बहन के घर गए 42 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना गोराया के गांव धुलेटा में हुई। शव पूरी तरह से फूल चुका था। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नूरमहल निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई है।
दिनेश के तीन बच्चे हैं और वह ट्रांसपोर्ट का काम करता था। वहीं हत्या का पता चलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, पहलवान दिनेश अपने घर से गुरुवार सुबह निकला था। घर पर बता कर गया था कि वह अपनी बहन के गांव में कबूतरबाजी मुकाबले के लिए जा रहा है। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने दिनेश की बहन से भी पूछा। पता चला कि वह वहां पर भी नहीं गया था। परिवार जालंधर देहात पुलिस के पास मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाने गए लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की और वैसे ही मामले में जांच शुरू कर दी गई थी।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही सीसीटीवी चेक करने शुरू कर दिए गए थे। वहीं, दूसरी ओर परिवार भी दिनेश की तलाश कर रहा था। शुक्रवार देर शाम पुलिस को एक सीसीटीवी मिला, जिसमें एक नशा तस्कर दिनेश को अपने साथ ले जाता नजर आया। पुलिस ने उक्त नशा तस्कर की तलाश शुरू की, मगर कुछ हाथ नहीं लगा।
रात को पारिवारिक सदस्यों को दिनेश का शव खून से लथपथ खेतों से मिला। जिसके बाद परिवार ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी नशा तस्कर की तलाश कर रही है। थाना गोराया प्रभारी इंस्पेक्टर मधुबाला ने कहा कि घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंच गई थी। जहां से उन्होंने कई सबूत इकट्ठा किए हैं।