जालंधर: जालंधर में तीसरा विशाल खून दान कैंप का आयोजन एडवोकेट अजय सिंह हीरा जी ने हैमिल्टन कोर्ट जालंधर अपने माता-पिता स्वर्गीय जगतार सिंह व स्वर्गीय कुलविंदर कौर जी की मीठी याद में लगाया गया
जिसमें सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा और तहसीलदार गुरप्रीत सिंह, मानव अधिकार के लकी संधू, सतनाम सिंह बिटा, किसान मोर्चा पंजाब जनरल सेक्रेटरी भाजपा आदि ने शिरकत की
और इस मौके पर समाज को खून दान कैंप मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के बारे में संदेश दिया गया ,इस मौके पर एडवोकेट अजय हीरा ने आए सभी साथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया और खून दान करने वालों को सर्टिफिकेट जारी किए
और खाने पीने के लिए अच्छा प्रबंध किया इस मौके पर एडवोकेट हीरा जी के साथ प्रधान आदित्य जैन सेक्रेटरी तेजिंदर सिंह धलीवाल एडवोकेट संगीता सोनी असीम अख्तर नवजोत कौर निकिता आनंद मोंटी शर्मा दलजीत कौर जैसी ब्रच व समूह टीम ने अजय हीरा जी को हमेशा साथ चलने का आश्वासन दिया और अजय हीरा जी द्वारा आए मीडिया कर्मियों का भी धन्यवाद किया