मुकेरियां तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव सिंघोवाल की एक महिला अपनी दो बेटियों सहित एक्टिवा समेत नहर में गिर गई। लोगों ने मां को तो बचा लिया लेकिन उसकी छह साल और चार माह की दो बेटियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सपना पत्नी जतिंदर कुमार निवासी सिंघोवाल जो अपनी नई एक्टिवा पर सवार होकर अपनी दो बेटियों भूमिका 6 और पारू 4 माह के साथ गांव से बंम्बोबाल दवाई लेने जा रही थी।
उन्होंने बताया कि जब वे गांव बंम्बोबाल से थोड़ा पीछे थे तो एक्टिवा पलट गई और नहर के किनारे बने सीमेंट के साइफन से टकरा गई, जिससे एक्टिवा के पीछे बैठी दोनों बेटियां समेत नहर में गिर गईं, सपना के शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे पानी से निकाल लिया और बच्चियां छोटी होने के कारण वे डूब गईं और दोनों की मौत हो गई,उसकी दोनों बेटियां पानी के तेज बहाव के चलते बह गयी
और पावर हाउस 4 के करीब उसकी दोनों बेटियों का शव बरामद हुआ। सपना की करीब 12 साल पहले शादी हुई थी उसका पति विदेश रहता है। उनकी तीन बेटियां थीं। और उसकी की एक बड़ी बेटी भी है जोकि हादसे के समय स्कूल थी